एक बार फिर से अचीवर्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने शानदार परिणाम देकर अपने क्षेत्र में सफलता का परचम लहराया है। गुरुवार को जारी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विज्ञान और कॉमर्स के परिणामों में विद्यालय की विज्ञान संकाय की छात्रा निकिता सैनी, रिया शेखावत ने और भावना कुमावत कॉमर्स संकाय में भी जया साहू ने अधिकतम अंक प्राप्त करके विद्यालय को ही नहीं बल्कि क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। इसके अतिरिक्त विद्यालय के अन्य छात्रों का रिजल्ट भी तारीफ के काबिल रहा। 58% विद्यार्थियों ने 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इससे भी बड़ी बात यह है कि विद्यालय के सभी छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं। कोई भी विद्यार्थी सेकंड या थर्ड डिवीजन नहीं आया है । विद्यार्थियों ने इस शानदार परिणाम का श्रेय विद्यालय मैनेजमेंट और टीचर्स के साथ अपने माता-पिता के सहयोग को दिया है । विद्यालय के डायरेक्टर श्री बी.एल. सैनी ने बताया कि 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा को एक टेबलेट और 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 5100 रुपए पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा और सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों और विद्यार्थियों के माता-पिता को बधाई प्रेषित की ।