माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में सोमानी इंटरनेशनल स्कूल झोटवाड़ा जयपुर के 23 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किए है l 5 विद्यार्थियों ने 95% से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं जिनमे रक्षिता यादव 95.83% डिम्पल अपूर्वा 95.67 % ध्वनि धर्मेश शर्मा 95.33 % कोमल जमवाल 95.17 % और निकिता वर्मा 95% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम पाँच स्थानों पर रहकर विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया है। तीन विद्यार्थियों रक्षिता यादव, ध्वनि धर्मेश शर्मा, और खुशी खण्डेलवाल ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए है। निदेशक श्री सुनील सोमानी ने सभी विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है