माध्यमिक बोर्ड परीक्षा व उच्च माध्यमिक (विज्ञान व वाणिज्य संकाय) 2022-23
एन. के. पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन एन. के. पब्लिक स्कूल, आर्य नगर, मुरलीपुरा, जयपुर के विद्यार्थियों ने उच्च माध्यमिक व माध्यमिक परीक्षा 2023 में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के साथ नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
माध्यमिक परीक्षा में मेघावी छात्रा काशवी शर्मा ने 94.67 प्रतिशत, अनमोल अग्रवाल 93.67 प्रतिशत, विजय सिंह 93.00 प्रतिशत, रोहित खर्रा 93.00 प्रतिशत, दिपांशु 92.67 प्रतिशत, गौरव शर्मा 92.33 प्रतिशत, सृष्टि 92.17 प्रतिशत, निधि कुलदीप 92.00 प्रतिशत, स्नेहा चौधरी 91.00 प्रतिशत निलांजना सिंह 90.67 प्रतिशत, खुशी अग्रवाल 90.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इसी क्रम में विद्यालय के तीन होनहार विद्यार्थी दक्ष गुप्ता, गौरव शर्मा व निकुंज निर्मल ने गणित विषय मे शत् प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढाया।
विज्ञान वर्ग से मेघावी छात्रा राशि गुप्ता ने 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए वाणिज्य वर्ग से सौम्य शर्मा ने 93.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विज्ञान वर्ग में कुल छात्र संख्या 123 प्रथम श्रेणी-114 द्वितीय श्रेणी -08 विद्यार्थी रहे। इसी के साथ वाणिज्य वर्ग में कुल छात्र / छात्राएं संख्या 56 थी जिनमें प्रथम श्रेणी 52-
व द्वितीय श्रेणी पर 4 विद्यार्थी रहे।
इसी क्रम में विज्ञान वर्ग से राशि गुप्ता, निशान्त यादव व अजय सिंह ने गणित विषय में शत प्रतिशत अंक हासिल किए। आकाश बंसल ने जीव विज्ञान व खुशी मीणा ने अंग्रेजी विषय में शत प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढाया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. एन. सी. लुनायच ने सभी विद्यार्थियों को माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर बधाई देते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की
कामना करते हुए कहा कि उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम ही इस विद्यालय की विशेषता है।
यहाँ का सधा हुआ अनुशासन व श्रमशील अध्यापक वर्ग यहाँ की गुणवता की पहचान है। यहाँ से उत्तीर्ण छात्र / छात्रा राष्ट्र के निर्माण व विकास में अपना योगदान दे रहे है। प्रतिवर्ष अनेकों छात्र/ छात्राएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से उच्च पदों तक पहुँच रहे है।
विद्यालय के निदेशक श्री कुलदीप सिंह ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चित्राराजे बसेरा ने सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों को परीक्षा परिणाम के लिए बधाई प्रेषित की।