दलाल स्ट्रीट के निवेशकों को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग का बेसब्री से इंतजार था. आज इस स्टॉक की लिस्टिंग हुई. आइए जानते हैं इससे जुड़ा अपडेट…
नई दिल्लीः जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) के शेयर सोमवार को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुए. बीएसई पर कंपनी के शेयर 265 रुपये के स्तर पर लिस्ट (Jio Financial Services Listing) हुए. वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 262 रुपये के लेवल पर हुई. हाल में रिलायंस इंडस्ट्रीज से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का डिमर्जर हुआ है.
जल्द हुई कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग
कंपनी के शेयर की लिस्टिंग पहले तय की गई 261.85 रुपये की मार्केट प्राइस के आसपास हुई है. हालांकि, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग पहले के अनुमान से जल्दी हुई है.
इतना है कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.68 लाख करोड़ रुपये है. जेएफएसएल भारत की 33वीं सबसे बड़ी कंपनी है. यह कंपनी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई लाइफ और इंडसइंड बैंक से बड़ी है.
अन्य एनबीएफसी कंपनियों में देखा जाए तो केवल बजाज फाइनेंस एवं बजाज फिनजर्व इनसे बड़ी कंपनियां हैं.
जेएफएसएल के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन केवी कामत ने लिस्टिंग के लिए आयोजित समारोह में कहा कि जेएफएसएल भारत की ग्रोथ की स्टोरी के साथ आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि जेएफएसएल फाइनेंशियल सेक्टर की पूर्ण सेवा प्रदाता कंपनी बनना चाहती है.
लिस्टिंग के बाद लुढ़का शेयर का भाव
लिस्टिंग के थोड़े समय बाद ही इस स्टॉक में मुनाफावसूली देखने को मिली और इस वजह से इस स्टॉक में गिरावट देखने को मिली. एनएसई पर कई ब्लॉक डील के बीच जेएफएसएल का शेयर 4.6 फीसदी तक गिरकर 250 रुपये के स्तर पर आ गया.
लिस्टिंग के पहले 10 सत्र में जेएफएसएल के शेयर का अपर और लोअर सर्किट लिमिट पांच फीसदी तक किया गया है.
इस शेयर का आउटलुक
एनालिस्ट्स का कहना है कि इस स्टॉक में अगले कुछ समय में बिकवाली का दबाव देखने को मिल सकता है क्योंकि ऐसे शेयरहोल्डर्स जिन्होंने केवल खास मौके का लाभ उठाने के लिए आरआईएल के शेयर खरीदे थे, वे मुनाफावसूली कर सकते हैं.
इसी बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 1.21 फीसदी की टूट के साथ 2525.75 रुपये के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी.