विद्याधर नगर में होने वाले शिव रूद्र महायज्ञ एवं शिव महापुराण कथा के भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ डोम का निर्माण कार्य…

जयपुर। विद्याधर नगर स्टेडियम आयोजन समिति के तत्वावधान में 1 मई से 7 मई तक आयोजित होने वाली शिव महापुराण कथा एवं शिवा रुद्र महायज्ञ के लिए भूमि पूजन कर डोम के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। आयोजन समिति के राजन शर्मा एवं सचिव एडवोकेट अनिल संत ने बताया कि भगवान शिव के परम भक्त मध्य प्रदेश सीहोर के प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा एवं शिव रुद्र महायज्ञ के लिए वैदिक मंत्रोचार से भूमि पूजन करवाया गया।

संतो की मौजूदगी में हुआ भूमि पूजन…
इस अवसर पर हवा महल विधायक एवं हाथोज धाम के पीठाधीश्वर स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज, पापड़ के बालाजी के राम सेवक दास महाराज, सियाराम जी की बगीची के हरिशंकर वेदांती महाराज, भूतेश्वर महादेव मंदिर के बालकिशन महाराज, सरना डूंगर के पुष्पनाथ महाराज सहित अनेक भक्तों के मार्गदर्शन में भूमि पूजन कर डोम के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

5 लाख स्क्वायर फीट में बनेंगे 4 डोम…
इस अवसर पर चार डोमों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें मुख्य डोम शिव महापुराण कथा के लिए 150 फीट चौड़ा और 700 फीट लंबा और 21 फीट ऊंचाई में बनाये जा रहे हैं। एक डोम शिव महारूद्र यज्ञ के लिए निर्माण किया जा रहा है। वहीं दो डोम खाने की व्यवस्था एवं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के रहने के लिए निर्माण किया जा रहे हैं। इस मौके पर शिव महापुराण कथा में आने वाले साधु संतों को बिठाने के लिए 80 फीट चौड़ा और 150 फीट लंबा स्टेज बनाया जा रहा है।

 

राजन शर्मा ने बताया भूमि पूजन में बड़ी संख्या में समाज सेवी रहे मौजूद…
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निंबाराम, सहकारिता एवं उद्योग मंत्री गौतम दक, अजीत माडन, प्रदेश मंत्री भाजपा, राजेंद्र केडिया, विनोद गोयल, रामबाबू अग्रवाल( मंगलम),रामवतार गुप्ता (अम्बर ग्रुप),बजरंग अग्रवाल,सुधीर अग्रवाल (राजधानी क्राफ्ट ),प्रहलाद दादिया, प्रभु नारायण अग्रवाल, जगदीश सोमानी, अरुण अग्रवाल, नागरमल अग्रवाल, महापौर कुसुम यादव, रामचरण बोहरा, सुभाष गोयल, पार्षद डॉ मीनाक्षी शर्मा, कौशल शर्मा, सीताराम अग्रवाल, मनोज मुरारका, सुमेर सिंह, आलोक अग्रवाल (भैरव), रामअवतार गुर्जर, प्रहलाद गोयल, गिर्राज गर्ग, पंकज ओझा, गब्बर कटारा, राजेश तांम्बी , मंत्री जयपुर शहर भाजपा सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी एवं व्यापार जगत की हस्तियां मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *