76वें राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर रविवार को जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस राजकीय उत्सव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा क्षेत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। समारोह की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक पर शहीद पुलिस स्मारक पर पुष्प चक्र का अनावरण कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने सेरेमोनियल परेड की सलामी ली

पुलिस बैंड का प्रदर्शन
कुछ ही देर बाद वे उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस अधिकारी एवं कार्मिकों को पुलिस पदक (Police Medal) प्रदान करेंगे. यह पदक उन पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने के लिए दिए जाते हैं जिन्होंने अपनी सेवाओं में उत्कृष्टता दिखाई है. इस समारोह के बाद RPA में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा. वहीं शाम को जवाहर सर्किल पर पुलिस बैंड का डिस्प्ले होगा. बता दें कि राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह पुलिस विभाग की सेवाओं और शहीदों को सम्मानित करने का एक अवसर है. इस समारोह के माध्यम से पुलिस विभाग अपनी सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त करता है.

