आर के मोदी इंटरनेशनल विद्यालय के दसवें वार्षिक समारोह का आयोजन

विद्यालय के वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों की प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन

स्थानीय आर के मोदी इंटरनेशनल विद्यालय के दसवें वार्षिक समारोह का आयोजन NIA ऑडिटोरियम में बड़े हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमान धर्म सिंह चौधरी (SHO) गलता गेट थाना प्रभारी श्रीमान लवजीत पारीक (CEO) महात्मा गांधी हॉस्पिटल तथा श्रीमान राजेश जी गुप्ता, श्री मती राधा जी, श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने सामाजिक जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण और भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की।


मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और नैतिक मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया।


विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कृष्णा शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए वर्षभर की शैक्षणिक एवं सह-पाठ्य गतिविधियों की जानकारी दी और शिक्षकों, अभिभावकों तथा विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *