नरेश पारीक/चूरु. गर्मी शुरू होने के साथ ही पेयजल संकट गहराने लगा है, अभी से जिले के कई तहसीलों में चार दिन में एक दिन पेयजल की सप्लाई हो रही है. हालत यह है कि आमजन सहित पशुओं को भी इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. पानी का अत्यधिक दोहन इसका कारण माना जा रहा है. नियमित तौर पर आपूर्ति नहीं होने से लोग अब निजी टैंकरों से घरों में सप्लाई पूरी कर रहे हैं. आने वाले मई जून के माह में गर्मी तेज होने के साथ ही परेशानी बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता है.
पेयजल संकट को देखते हुए जलदाय विभाग की ओर से नहरबंदी के दौरान तारानगर व राजगढ़ में वितरण के लिए कार्य योजना तैयार की गई है. दोनों क्षेत्र पेयजल आपूर्ति के लिए लगभग नहर के पानी पर ही आश्रित है.पूर्ण नहरबंदी के दौरान तारानगर व राजगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों की जल मांग के अनुरूप एक या दो दिन छोड़कर जल वितरण किया जाएगा.
शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तारानगर खंड के अधिशासी अभियंता रामनिवास रेगर ने बताया कि नहर विभाग की ओर से नहरबंदी की जा रही है. नहरबंदी के दौरान बुंगी-राजगढ़ पेयजल परियोजना के अधीन आने वाले राजगढ़ शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जल मांग के अनुरूप एक या दो दिन छोड़कर जल वितरण किया जाएगा. इसी प्रकार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड तारानगर के अधीन आने वाले तारानगर शहर व गांवों में भी एक या दो दिन के अंतराल से जल आपूर्ति की जाएगी. अधिशासी अभियंता रेगर ने नहरबंदी के दौरान लोगों को जल आवश्यकता अनुसार व मितव्ययता से उपयोग में लेने की अपील की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 21:05 IST