महेंद्र बिश्नोई/ नागौर. मकराना के विधायक रुपाराम मुरावतिया को प्रताड़ित करने व सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले में मकराना थाना पुलिस ने आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन मामले मॆं कई सवाल भी खड़े हो गए. इस मामले में मकराना थाने के एसएचओ प्रमोद कुमार शर्मा ने यह जानकारी दी है कि नागौर जिले के ही श्रीबालाजी क्षेत्र के मुन्नाराम नामक युवक को गिरफ्तार किया है जो विधायक रूपाराम मुरावतिया को प्रताड़ित कर रहा था.
विधायक हो रहे थे प्रताड़ित!
मामले में विधायक रुपाराम मुरावतिया ने सीधा मुकदमा दर्ज करवाने के बजाय पहले इस मामले में परिवाद दिया. कुचामन सिटी के एडिशनल एसपी को यह परिवाद दिया गया और इस परिवाद की जांच हुई, जिसके बाद इस परिवाद को मकराना थाने भेजा गया और मुकदमा दर्ज हुआ. विधायक ने इस मुकदमे में यह आरोप लगाया कि मुन्नाराम उन्हें प्रताड़ित कर रहा था.अब इस मामले में यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि एक सामान्य सा व्यक्ति एक विधायक को कैसे प्रताड़ित कर सकता है,आखिर उसके पास ऐसा क्या है, जिसके दम पर वो विधायक को ऐसी धमकी दे रहा है.
इस मामले में एक अहम सवाल यह भी खड़ा हो गया है कि विधायक ने मुकदमे में यह भी आरोप लगाया कि मुन्नाराम उन्हें यह धमकी दे रहा था कि वह उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल कर देगा.बड़ा सवाल यह भी है कि मुन्नाराम के पास ऐसा क्या था जिससे विधायक की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो रही थी या फिर मुन्नाराम केवल ढींगे हांक रहा था,इन सारे सवालों का अभी तक पुलिस ने जवाब नहीं दिए है.मकराना थाना पुलिस ने इन सवालों पर चुप्पी साध रखी है.
मामले में यह भी खुलासा हुआ है कि मकराना के विधायक रूपाराम मुरावतिया व आरोपी मुन्ना राम एक दूसरे को जानते हैं,दोनों कई सालों से एक दूसरे से परिचित है. मामले में यह सामने आया कि गत 5 अप्रैल को मुन्नाराम ने विधायक रूपाराम मुरावतिया को फोन करके इस तरह की धमकी दी, जिसके बाद उसने लगातार कई फोन व मैसेज रुपाराम मुरावतिया को किए. कई दिनों तक घटनाक्रम चलने के बाद रुपाराम मुरावतिया में मुकदमा दर्ज कराने की बजाए एक परिवाद कुचामन सिटी के एडिशनल एसपी को दिया.मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा और आरोपी की गिरफ्तारी हुई,
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 21:00 IST