श्रेष्ठ परिणामों की परम्परा में इस बार फिर से विवेकानन्द विद्या भवन सी.सै. स्कूल शिवनगर मुरलीपुरा ने श्रेष्ठ परिणाम देकर अपने शैक्षिक स्तर को साबित किया है | कॉमर्स और साइंस के परिणामों में साइंस फैकल्टी में खोजस्वी चौधरी, गर्वित नैनावत, प्रतीक्षा अग्रवाल और कॉमर्स फैकल्टी मे गुनीस रावत, निहारिका मीणा, रितिक मिश्रा, और पीयूष पुरुषवानी ने अधिकतम अंक प्राप्त किए है | विज्ञान वर्ग का परिणाम 97.05% और कॉमर्स का 100% रहा तथा 33.33% विद्यार्थियों ने 80% या उस से अधिक अंक प्राप्त किए है | विद्यालय इस से पूर्व वर्षों मे भी 19 राज्य स्तरीय मेरिट देकर कीर्तिमान स्थापित कर चुका है जिसमें दो बार राजस्थान टॉप किया है विद्यालय के प्रबंध निदेशक दर्शन सिंह ने सभी सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी है |