किरण स्कूल गोविन्दपुरा ने बोर्ड परीक्षा परिणाम कला वर्ग 2023 में फिर रचा इतिहास |

गोविन्दपुरा- कालवाड़ रोड स्थित किरण बाल भारती सी. सै. स्कूल गोविन्दपुरा ने बोर्ड परीक्षा परिणाम कला वर्ग 2023 में इतिहास रचा | संस्था प्रबंध निदेशक श्री कर्मवीर सिंह बेनीवाल ने बताया की बोर्ड परीक्षा परिणाम में विद्यालय के  10 विधार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये जिसमे जीत कुमावत 96.40% , कीर्ति चौधरी 96.00%, भावना सैनी 93.20%, योगेश चौधरी 93.00%, पवन यादव 93.00%, नीतिशा चौधरी 91.80%, भानुप्रताप सिंह शेखावत 91.00%, पुर्वांशी भारद्वाज 91.00%, मोनिका शर्मा 90.60%, छविराज सिंह राव 90.20%, अंक प्राप्त किये |

विधार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर संस्था, अभिभावक, अध्यापक व समाज का नाम रोशन किया |बोर्ड का शानदार परिणाम रहने पर संस्था प्रबंध निदेशक ने सभी विधार्थियों अभिभावक  व अध्यापको को बधाई दी | तथा 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विधार्थियों को माला व साफा पहनाकर मोमेंटो देकर  स्वागत किया | सम्मान समारोह में संस्था चेयरमैन रामसिंह बेनीवाल, संस्था प्रबंध निदेशक श्री कर्मवीर सिंह बेनीवाल, डॉ. सुलेखा दीक्षित, डॉ. सरिता बेनीवाल, सुरेश कुमावत, मुरली मनोहर रस्तोगी,  राकेश कुमावत, गिरिराज प्रसाद शर्मा, बजरंग लाल शर्मा, डिम्पल मल्होत्रा,  पुरुषोत्तम गुप्ता, अमित शर्मा , गिरिराज प्रसाद गुप्ता, हनुता कुमावत, अनुराधा माहेश्वरी, व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *