कभी दोस्त से उधार ले टूटी-फूटी रेहड़ी पर बेचते थे कुलचे

भवानीगढ़ (पंजाब). कहते हैं इंसान की मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है. अगर मेहनत और लगन हो तो दुन‍िया का हर मुश्‍क‍िल से मुश्‍क‍िल काम क‍िया जा सकता है. इसके अनेकों उदाहरण भी हमारे सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला पंजाब (Punjab) के संगरूर ज‍िले के भवानीगढ़ (Bhawanigarh) का सामने आया है.

जहां एक शख्‍स ने टूटी फूटी रेहड़ी ज‍िसमें टायर तक नहीं थे, उसको घसीटकर बाजार तक ले जाकर कुलचे बेचे. उसने ना केवल कुलचे बेचे बल्‍क‍ि इससे मोटी कमाई करके आज 40 लाख की दो मंज‍िला दुकान तक खरीदने में सफलता हास‍िल की है.

पंजाब के बासु (Basu Kulche Wala) उन नौजवानों के ल‍िए प्रेरणा स्रोत है जो कुछ नहीं हो रहा, कहकर विदेश का रुख करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *