विद्याधर नगर में होने वाली शिव महापुराण कथा की यज्ञशाला एवं भोजन शाला का आज होगा भूमि पूजन…
जयपुर। विद्याधर नगर स्टेडियम आयोजन समिति के तत्वावधान में 1 मई से 7 मई तक आयोजित होने वाली शिव महापुराण कथा एवं शिवा रुद्र महायज्ञ के लिए भंडारे एवं भोजन शाला के लिए आज भूमि पूजन कर डोम के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। आयोजन समिति के राजन शर्मा एवं सचिव अनिल संत ने बताया कि शिव महापुराण कथा एवं शिव रुद्र महायज्ञ मैं आने वाले संत महात्माओं एवं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भोजन प्रसादी के लिए विद्याधर नगर स्टेडियम के पीछे डोम के निर्माण कार्य के लिए आज सुबह 8 बजे संत महात्माओं के द्वारा वैदिक मंत्रोचार से भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का काम युद्ध स्तर पर किया जाएगा।
108 स्क्वायर फीट में 7 सात मंजिला बनेगी यज्ञ शाला…
इस अवसर पर तीन डोमों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें मुख्य डोम यज्ञशाला के लिए 108 फीट चौड़ा और 108 फीट लंबा और सात मंजिला ऊंचाई में बनाया जा रहा हैं। एक डोम शिव महारूद्र यज्ञ के लिए निर्माण किया जा रहा है। वहीं दो डोम खाने की व्यवस्था एवं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के रहने के लिए निर्माण किया जा रहे हैं। इस मौके पर शिव महापुराण कथा में आने वाले साधु संतों को बिठाने के लिए 80 फीट चौड़ा और 150 फीट लंबा विशेष स्टेज बनाया जा रहा है।
अयोध्या के विद्वान पंडित करवाएंगे महामृत्युंजय रुद्र महायज्ञ…
1 मई से 7 में तक होने वाली शिव महापुराण कथा में 21 कुंडीय श्री महामृत्युंजय रुद्र महायज्ञ में अयोध्या से प्रखंड विद्वान पंडित रोजाना यज्ञशाला में वैदिक मंत्र उच्चार के द्वारा पूजन करवाएंगे। राज्य में खुशहाली बनी रहे एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए यह यज्ञ किया जा रहा है। अच्छे स्वास्थ्य घर में सुख शांति एवं व्यापार वृद्धि की मनोकामनाओं के लिए यह यज्ञ होता है। इस मौके पर यजमान भगवान शंकर के रुद्र के पाठ करेंगे।
संत महात्माओं के लिए भोजन शाला में जयपुर राजघराने की तरफ से होगी व्यवस्था…
जयपुर राजघराने की राजकुमारी एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा शिव महापुराण कथा एवं शिव महारूद्र यज्ञ में बाहर से आने वाले संत महात्माओं एवं श्रद्धालुओं के लिए भोजन शाला में खाने-पीने की विशेष व्यवस्था की जाएगी।
