नरेश पारीक/ चूरु. अब जिले के गांवों में तेजी से विकास की राह खुलेगी. लंबे समय से ग्राम विकास अधिकारियों के ग्राम पंचायतों में रिक्त चल रहे पदों पर ग्राम विकास अधिकारियों को नियुक्तियां प्रदान की गई है. ऐसे में अब गांवों के काम होंगे और फाइलों में बंद पड़े काम को भी गति मिलेगी. गौरतलब है कि पहले एक-एक अधिकारी को कई ग्राम पंचायतें दी गयी थी. ऐसे में विकास कार्यो को करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इनके लगने से ग्राम पंचायत से जुड़े आमजन के कार्य त्वरित गति से होंगे.
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की और से आयोजित ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा-२०२१ में चूरू जिला परिषद को कुल 166 नए ग्रामसेवक मिले हैं. जिन्हे जिला परिषद ने जिले की सातों पंचायत समितियों चूरू, सरदारशहर, तारानगर, राजगढ, सुजानगढ, बीदासर, रतनगढ को वहां के रिक्त ग्रामविकास अधिकारियों के पदों पर नियुक्तियां देने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं. गौरतलब है कि लंबे समय से ग्राम विकास अधिकारियों की कमी के चलते एक- एक ग्राम विकास अधिकारी के पास दो-तीन ग्राम पंचायतों का अतिरिक्त कार्यभार था. ऐसे में वे किसी भी पंचायत में सुचारू सेवा नहीं दे पा रहे थे. बता दे कि अब तक135 ने ज्वाइन कर लिया है. शेष की ज्वानिंग भी शीघ्र की जानी है.
40 ग्राम पंचायतों में 22 ग्राम विकास अधिकारियों के पद रिक्त थे
चूरू पंचायत समिति की कुल 40 ग्राम पंचायतों में 22 ग्राम विकास अधिकारियों के पद रिक्त थे. जिनमें से पंचायत समिति चूरू में नए 21 ग्राम विकास अधिकारियों ने कार्यग्रहण कर लिया है. पंचायत समिति चूरू की विकास अधिकारी शर्मिला छल्लाणी ने बताया कि इन ग्राम विकास अधिकारियों को पंचायत समिति में कार्यग्रहण करवाने के पश्चात ग्राम पंचायतें आवंटित कर दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 20:49 IST