Kota News : कोटा में आंधी तूफान से ग्रामीण क्षेत्रों में उड़े छतों के टिन, कई इलाके की बिजली गुल

शक्ति सिंह / कोट. कोटा में शाम के समय तेज आंधी तूफान का दौर शुरू हो गया. धूल भरी आंधी ने कोटा शहर को अपने आगोश में ले लिया 40 से 50 किलोमीटर की तेज रफ्तार से हवाएं चलने लगी. आंधी तूफान के साथ कई जगह बूंदाबांदी तो कई जगह तेज बारिश का दौर भी शुरू हो गया. लगभग 1 घंटे तक आंधी तूफान और बारिश का दौर जारी रहा. आसमान में बादल छा गए और 5 बजे पूरे कोटा शहर में अचानक हुए मौसम परिवर्तन की वजह से अंधेरा सा हो गया. मौसम में हुए परिवर्तन के चलते तापमान में गिरावट होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली.

मौसम विभाग द्वारा 20 जिलों में आंधी तूफान और बारिश का अलर्ट कर दिया था. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दक्षिण राजस्थान के कोटा उदयपुर और जोधपुर मैं तेज हवाओं के साथ बारिश और आसमान में घने बादल जाने लगेंगे इसकी चेतावनी में मौसम विभाग द्वारा दी गई थी. मौसम विभाग द्वारा 3 दिन और रहेगा इसका असर.

शादियों के इस सीजन में आई तेज आंधी तूफान में कई जगह शादियों के टेंट उड़ गए. तो वही महंगाई राहत के लगे कैंप में भी टेंट तिरपाल के उड़ने से मची अफरा तफरी कोटा के ग्रामीण एरिया छबडा में तेज हवाओं से टेंट उड़ने से कर्मचारी को आई गंभीर चोट, छात्रावास कल्याण विभाग में कार्य धनराज यादव के सिर में लगी चोट, कार्मिक को छबड़ा चिकित्सालय में करवाया भर्ती.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 20:38 IST

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *