कोटा. कोटा के केवल नगर क्षेत्र के एक मकान में 5 फीट लंबा ब्लैक कोबरा निकला. इसे देखकर मकान के अंदर मौजूद परिवार 1 घंटे तक रहा दहशत में रहा. दरअसल मकान में निर्माण कार्य चल रहा था. अंदर कमरे में मौजूद था पूरा परिवार. वे सभी खाना खाने की तैयारी कर रहे थे. तभी एक कोबरा कमरे में फुंफकार मारता नजर आया. कोबरा को देखकर पूरा परिवार दहशत में आ गया. परिवार के एक व्यक्ति ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को किया फोन.
शहर से केवल नगर 15 से 20 किलोमीटर दूर होने की वजह से स्नेक कैचर को पहुंचने में वक्त लगा. तब तक परिवार के लोग दहशत में रहे. केवल नगर पहुंचकर गोविंद शर्मा ने कोबरे को सावधानीपूर्वक पकड़ लिया और वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी. गनीमत यह रही कि सांप ने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया.
कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि कोटा शहर से 15 से 20 किलोमीटर दूर केबल नगर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में ब्लैक कोबरा आ गया. जिससे परिवार के लोग भयभीत हो गए. वहां मौजूद परिवार के एक व्यक्ति ने फोन कर इसकी जानकारी मुझे दी. तब वहां पहुंचकर मैंने कोबरे का रेस्क्यू किया. वह पत्थरों के नीचे छिपा हुआ था. फिर उसे जंगल में रिलीज कर दिया और वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दे दी.
स्नैक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि कहीं कोई भी सांप दिखे तो उसे मारें नहीं, बल्कि उन्हें फोन कर दें. वे तुरंत ही वहां पहुंचकर सांप को रेस्क्यू कर देंगे. उनका कहना है कि जब तक किसी भी जानवर से छेड़खानी न की जाए, तब तक वह हमला नहीं करता. सांप भी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते. सांप का रेस्क्यू करवाने के लिए गोविंद को उनके मोबाइल नंबर 9602987347 पर कॉल कर आप बुला सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 20:58 IST